माननीय उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय उच्च न्यायालय द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झांसी जफीर अहमद की अध्यक्षता में आज दिनांक 26.11.2022 को संविधान दिवस का कार्यक्रम जिला न्यायालय झांसी में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा संविधान की प्रति पर पुष्प अर्पित कर किया गया, इस अवसर पर जिला न्यायिक अधिष्ठान झांसी के न्यायिक अधिकारीगण, विद्वान अधिवक्तागण एंव कर्मचारीगण द्वारा संविधान की शपथ का पाठन किया गया अन्त में कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए ईश्वर शरण कन्नौजिया प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी द्वारा न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
261122जफीर अहमद की अध्यक्षता में आज संविधान दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया