मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल योजना के अन्तगर्त दिनांक 10.03.2023 को मुख्य अतिथि अनुराग शर्मा जी, सांसद जी, झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र एवं विशिष्ट अतिथि पवन कुमार गौतम, श्रीमती रमा निरंजन, सदस्य विधान परिषद, की अध्यक्षता में 65 दिव्यांगजनों को शेर सिंह, कोठारी हाॅल, बुन्देलखण्ड डिग्री काॅलेज, झांसी में मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया। संांसद जी द्वारा कायर्क्रम में उपस्थित दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि दिव्यांगजन स्वंय में अदम्य शक्ति होती है स्वंय की शक्ति को पहचानने की आवश्यकता है। सांसद महोदय जी द्वारा दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए कहा गया कि सभी दिव्यांगजन एक-दूसरे की मदद करें, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में दूसरे दिव्यांगजनों को बताये जिससे समस्त दिव्यांगजन सरकारी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से आच्छादित हो सके।
सांसद जी द्वारा दिव्यांगजनों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी गयी। मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल पाकर समस्त दिव्यांगजनों के चेहरे पर मुस्कान थी। दिव्यांगजनों द्वारा बताया गया कि मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल पर वह स्वंय का छोटा रोजगार भी चला सकते है।
मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल प्राप्त कर सभी दिव्यांगजन अत्यन्त प्रसन्न हुए। दिव्यांगजनों द्वारा बताया गया कि मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल प्राप्त होने पर अब वह कहीं भी बिना थके आसानी से जा सकते है। उक्त कायर्क्रम का संचालन एस0एन0 त्रिपाठी, उपनिदेशक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, झांसी मण्डल, झांसी द्वारा किया गया। कायर्क्रम में शिव सिंह, उपनिदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, झांसी मण्डल, झांसी, बिपिन कुमार यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, झांसी एवं कायार्लय का समस्त स्टाफ उपस्थिति रहे।
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल योजना के अन्तगर्त