• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

निषाद समाज के विकास हेतु निषाद पार्टी के अध्यक्ष एवं मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय प्रसाद निषाद जी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

ByNeeraj sahu

Oct 7, 2024

निषाद समाज के विकास हेतु निषाद पार्टी के अध्यक्ष एवं मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय प्रसाद निषाद जी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

** मछुआरों के विकास हेतु अधिकारी सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में करें तत्परता से कार्य

** निषाद समाज का विकास माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में विशेष रूप से शुमार : माननीय मंत्री जी।
—————————————
झाँसी: आज राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी एवं कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश, डॉक्टर संजय निषाद जी द्वारा सर्किट हाउस, झाँसी में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में मंत्री जी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिया जाए। प्रधानमंत्री मत्स्य योजना से पात्र लाभार्थियों को ही लाभान्वित किया जाए। मत्स्य विभाग द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिया जाए अनियमितता पाए जाने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी व माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मत्स्य विभाग को बेहतर बनाने के लिए इस विभाग को अलग से बनाया है, जिससे निषाद समाज के लोगों का उत्थान हो सके। उत्तर प्रदेश सरकार ने मछुआरे समाज के लिए मत्स्य कल्याण बोर्ड की स्थापना की है, इसके तहत मछुआरे समाज के लोगों के गांव में लाइब्रेरी एवं कम्युनिटी हॉल के साथ-साथ इस मछुआरे जिनके मकान नदियों की वजह से उजड़ गए हैं, उनको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाए जाएं, साथ ही दुर्घटनाओं में घायल बीमारियों के लिए कल्याण बोर्ड के द्वारा धनराशि देकर उनका बेहतर इलाज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समाज को सशक्त बनाने के लिए ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे, जिससे उनको प्रशिक्षण दिया जा सके और विभाग के जरिए अनुदान पाकर वह अपना कारोबार कर सकें।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस0, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
—————————————-

Jhansidarshan.in