• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पंचायत सहायक पद पर पाई नियुक्ति न्यायलय के आदेश के बाद मामला दर्ज*

ByNeeraj sahu

Oct 7, 2024

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पंचायत सहायक पद पर पाई नियुक्ति न्यायलय के आदेश के बाद मामला दर्ज

पूँछ झाँसी समीपस्त ग्राम बडेरा में नियुक्त पंचायत सहायक पर न्यायालय के आदेश पर थाना पूँछ में विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया गया है जिसमे वादी हरि सिंह के द्वारा बताया गया कि वर्तमान पंचायत सहायक के दस्तवेजो में काफी फेरबदल है वही फर्जी दस्तवेजो के आधार पर ग्राम में ही पंचायत सहायक पद पर नियुक्ति पा ली वही बताते चले कि वादी हरि सिंह के द्वारा सभी अधिकारियों के पास जाकर उक्त घपले को उजागर करने के लिए प्रार्थना पत्र दिए लेकिन जब विभाग के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही अमल में नही लाई गई जिससे थक हार कर हरिसिंह को न्यायलय के शरण मे जाना पड़ा वही न्यायालय के द्वारा दस्तवेजो को आधार मानते हुए स्थानीय थाना पूँछ में मामले को दर्ज करने के आदेश दिए जिसके बाद थाना पूँछ में वादी की तहरीर के आधार पर पंचायत सहायक रामलखन पुत्र महिपत सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मामला पंजीकृत कर जांच आरम्भ कर दी शिकायत करता के द्वारा बताया गया कि रामलखन के द्वारा हाईस्कूल व इंटर मीडिएट के अंक पत्रों में नम्बर बढ़वा कर फर्जी तरीके से पंचायत सहायक की नोकरी को पा लिया।

रिपोर्ट‚दयाशंकर साहू पूॅछ

Jhansidarshan.in