उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड झाँसी के तत्वाधान के दिनांक 16.03.2023 से 18.03.2023 तक तीन दिवसीय जनपद स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग लघुप्रदर्शनी का आयोजन “गाँधी भवन परिसर” खण्डेराव गेट बाहर झाँसी में किया गया है जिसका आज दिनांक 18.03.2023 मा0 श्री सुनील कुमार जिला विकास अधिकारी झाँसी के कर कमलो द्वारा प्रदर्शनी का समापन किया गया, जिसमें प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाली इकाईयों के उत्पादों का अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी स्थल पर जनपद झाँसी एंव विभिन्न जनपदों से आये 20 उद्यमियों द्वारा स्टाल लगाकर प्रतिभाग किया गय। जिसमे विभाग के श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव जिला / परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी झाँसी मण्डल झाँसी श्री दिनेशचंद ज्येष्ठ लेखा परीक्षक, श्री द्वारिका प्रसाद, स०वि०अ० श्रीमती सरोज उपाध्याय, प्रधान सहायक श्री कैलाश चन्देल प्रधान सहायक अखलेश चतुवेद्वी उपस्थित रहे ।
——————–