• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 ने की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा

ByNeeraj sahu

Oct 5, 2024

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 ने की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा

** मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा फार्म-6, फार्म-7 एवं फॉर्म-8 के निस्तारण पर संतोष व्यक्त किया गया

** मतदाता निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को “ईआरओ नेट” का प्रशिक्षण प्रशिक्षण प्रदान करें

** 18 से 19 आयु वर्ग के युवाओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाए : मुख्य निर्वाचन अधिकारी।
—————————————-
झांसी : आज  मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं प्रमुख सचिव निर्वाचन उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ नवदीप रिणवा (आई0ए0एस0) की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित एन0आई0सी0 सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा फार्म- 6, फार्म-7 एवं फॉर्म-8 के प्राप्त आवेदनों के निस्तारण पर संतोष व्यक्त करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नवीन मतदाता निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को “ईआरओ नेट” का समुचित प्रशिक्षण शीघ्रता के साथ प्रदान किया जाए, इसके साथ ही समस्त ईआरओ एवं डीएससी के लंबित प्रकरणों का निस्तारण पूर्ण कराया जाए। कैंट क्षेत्र के फौजी मतदाताओं को मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने हेतु कैंट अधिकारियों के साथ बैठकें आयोजित की जाए, इसकी अतिरिक्त 18 से 19 आयु वर्ग के युवाओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जनपद के विद्यालयों के प्रधानाचार्य का सहयोग लिया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अरुण कुमार सिंह ने जनपद में प्राप्त फार्म-6, फार्म-7, फॉर्म 8 एवं ईआरओ नेट पर ऑनलाइन/ऑफलाइन प्राप्त फॉर्म को समय बढ़ता के साथ किए गए निस्तारण की प्रगति से मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि निरंतर पुनरीक्षण के तहत दिनांक 17 मार्च 2024 से 5 अक्टूबर 2024 के मध्य जनपद में कुल 45787 आवेदन फार्म- 6, फार्म- 7 एवं फॉर्म 8 के प्राप्त हुए, जिनका निस्तारण अधिकारियों द्वारा समयबद्धता के साथ किया जा चुका है, इसके साथ ही 20 अगस्त 2024 से 10 सितंबर 2024 के मध्य घर-घर मतदाताओं की सत्यापन कराया गया है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अरुण कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय, उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 223-झांसी नगर सुश्री देवयानी (आई0ए0एस0), उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 222- बबीना प्रदीप कुमार, उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 224-मऊरानीपुर गोपेश तिवारी, उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 225-गरौठा अवनीश तिवारी, प्रधान सहायक रामकिशन पाल सहित निर्वाचन कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
—————————————-

Jhansidarshan.in