अदिति कुमार निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया।निर्वाचन सभी पदों पर निर्विरोध रहा ।
1. सभापति – श्रीमती प्रतिमा कमल दिने दी
2. उपसभापति – राजेन्द्र कुमार पटेरिया
3. प्रतिनिधि जिला सहकारी बैंक – राजेन्द्र कुमार पटेरिया
सहकारी समिति के प्रबन्ध कमेटी के ससदस्यों का विवरण :-
1. श्रीमती उर्मिला
2. राजेन्द्र कुमार पटेरिया
3.प्रतिभा कमल द्विवेदी
4. सन्तोष कुमार
5. महेन्द्र कुमार
6. मुकेश कुमार उप्रेती
7. श्रीमती कौसर सिद्दीकी
8. श्रीमती अमिता राव
9. कृष्ण कुमार बुधौलिया
सम्पूर्ण चुनाव कार्यक्रम में राजेन्द्र कुमार शुक्ला सचिव सहकारी समिति ने सहयोग प्रदान किया।