जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव द्वारा
सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत जे०ई०ई० / नीट का स्पेशल बैच संचालित किये जाने हेतु जनपद के समस्त शासकीय एवं अर्द्धशासकीय इण्टर कालेजों के मेधावी छात्र/छात्राओं का चयन जनपद स्तर पर प्रवेश परीक्षा कराकर निःशुल्क कोचिंग प्रदान किया जाना है। उक्त प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अधिकतम 160 मेधावी छात्र / छात्राओं को श्री राजन खरे Former Head बंसल क्लासेस कोटा के मार्गदर्शन में विशेष लाभ एवं सुविधायें अनुमन्य करायी जायेंगी। प्रवेश परीक्षा दिनांक 06.04.2023 को राजकीय इण्टर कॉलेज झांसी में अपरान्ह 03:00 बजे से आयोजित की जायेगी। प्रवेश परीक्षा फार्म छात्र/छात्रा के विद्यालय अथवा समाज कल्याण विभाग से प्राप्त किये जा सकते हैं।
उपरोक्त के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं से अपील है कि उक्त प्रवेश परीक्षा में अपना पंजीकरण कराते हुये योजना का लाभ उठायें।
———————————-
24323जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है