• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

27323*वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर प्रीमियम पार्किंग व्यवस्था प्रारंभ*

ByNeeraj sahu

Oct 4, 2024

*वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर प्रीमियम पार्किंग व्यवस्था प्रारंभ*

रेल प्रशासन यात्रियों की अधिकतम सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से निरंतर कार्य कर रहा है | इसी क्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के दिशानिर्देशन में आज वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पूर्व सरकुलेटिंग क्षेत्र में यात्रियों के चार पहिया वाहन पार्किंग हेतु प्रीमियम पार्किंग व्ययस्था लागू कर दी गयी है |

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को छोड़ने आये चार पहिया वाहन को प्रीमियम पार्किंग लेन में 01 घंटे तक खड़े रखने पर पार्किंग शुल्क रु.30/- प्रति चार पहिया वाहन होगा, वाहन को 01 घंटे से अधिक और दो घंटे से कम समय के लिए खड़े रखने पर पार्किंग शुल्क रु.50/- प्रति चार पहिया वाहन होगा, वाहन को 02 घंटे से अधिक और 03 घंटे से कम समय के लिए खड़े रखने पर पार्किंग शुल्क रु.100/- प्रति चार पहिया वाहन होगा तथा वाहन को 03 घंटे से अधिक खड़े रखने पर प्रीमियम पार्किंग शुल्क प्रथम 03 घंटे तक रु.100/- प्रति घंटा तत्पश्चात प्रति घंटा रु.100/- अदा करना होगा I

इसके अतिरिक्त पूर्व सर्कुलेटिंग क्षेत्र में ड्राप एंड गो लेन भी उपलब्ध है, जिसका निशुल्क रूप से उपयोग कर यात्रियों को स्टेशन छोड़ने आये वाहन त्वरित रूप से ड्राप कर स्टेशन से निकल सकते हैं |

उपरोक्त सुविधाओं के साथ ही स्टेशन पर संचालित दो पहिया और चार पहिया वाहन पार्किंग स्टैंड पर भी पार्किंग हेतु पर्याप्त स्थान उपलब्ध है, जहाँ यात्रिगण अपने वाहन सुरक्षित रूप से जमा कराते हुए यात्रा कर सकते हैं |