• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पी०सी०पी०एन०डी०टी० एक्ट से संबंधित समिति की बैठक का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी के सभा कक्ष में अयोजित की गई

ByNeeraj sahu

Oct 2, 2024
आज पी०सी०पी०एन०डी०टी० एक्ट से संबंधित समिति की बैठक का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी के सभा कक्ष में अयोजित की गई। बैठक मे अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरों का नवीन पंजीकरण /नवीनीकरण/चिकित्सकों की संबद्धता करने / मशीनों के इन्स्टालेशन / स्थान परिवर्तन से सम्बन्धित पत्रावलियों का माननीय सदस्यों द्वारा गहनता से अवलोकन किया गया। कुछ पत्रावलियों में कमियों को दूर करने तथा कन्या भ्रूण हत्या से सम्बन्धित पी०सी०पी०एन०डी०टी० एक्ट के अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया। समस्त पत्रावलियों की कमियों को दूर करते हुये निस्तारित करने हेतु सहमति प्रदान की गई, तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि पी०सी०पी०एन०डी०टी० एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत निजी अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान हेतु इम्पेनल्ड किया जा रहा है।
इसके उपरान्त सभी माननीय सदस्यों का पी०सी०पी०एन०डी०टी० नोडल अधिकारी डा०महेन्द्र कुमार द्वारा धन्यवाद देकर बैठक का समापन किया गया। बैठक में सभी सदस्य उपस्थित रहे। जिसमें डा० सुधारक पाण्डेय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नोडल अधिकारी डा०महेन्द्र कुमार तथा टी०डी० सिंह प्रशासनिक अधिकारी राकेश मोहन मोर्या ए०आर०ओ० व बृजकिशोर भी उपस्तिथित रहे।