रबी विपणन वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत आगामी गेहूँ खरीद में कृषकों के पंजीकरण / नवीनीकरण हेतु दिनांक 09.02.2024 को नमन पाण्डेय, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, झाँसी की अध्यक्षता में भोजला मण्डी स्थित ई-नाम भवन में मण्डी सचिव, झॉसी, विपणन शाखा गेहूँ कय केन्द्र प्रभारी, भोजला मण्डी एवं कृषकों के साथ जागरूकता बैठक आहूत की गयी, उक्त बैठक में कृषकों को आगामी गेहूँ खरीद हेतु पंजीकरण / नवीनीकरण कराये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि,” कृषक बन्धु अपना पंजीकरण / नवीनीकरण विभाग की वेबसाइट www.upfcs.gov.in के माध्यम से स्वयं अथवा नजदीकी कय केन्द्र, साईबर कैफे एवं सहज जनसेवा केन्द्र के माध्यम से करा सकते हैं।
आगामी गेहूँ खरीद वर्ष 2024-25 में गेहूँ कय की अवधि दिनांक 15.03.2024 से दिनांक 15.06.2024 तक प्रस्तावित है। वर्तमान वर्ष में गेहूँ का समर्थन मूल्य रू0 2275.00 प्रति कुं० शासन द्वारा निर्धारित किया गया है, समर्थन मूल्य में गत वर्ष की तुलना में रू0 150.00 प्रति कुं० की वृद्धि की गयी है। कृषकों को विकय किये गये गेहूँ का भुगतान 48 घण्टे के अन्दर उनके आधार लिंक बैंक खाते में पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से किया जायेगा।
। कृषक बन्धु पंजीकरण में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी, झाँसी कार्यालय के हेल्पलाईन नम्बर- 6390078717 पर सोमवार से शनिवार समय प्रातः 09:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।
। कृषक बन्धु पंजीकरण में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी, झाँसी कार्यालय के हेल्पलाईन नम्बर- 6390078717 पर सोमवार से शनिवार समय प्रातः 09:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।