• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दीपराज और सोनिया को डॉ० संदीप ने सौंपा ऑल ओवर विनर का खिताब

ByNeeraj sahu

Oct 2, 2024

दीपराज और सोनिया को डॉ० संदीप ने सौंपा ऑल ओवर विनर का खिताब

झाँसी। पॉल क्लासिक द्वारा मिस्टर एंड मिसेस बुन्देलखण्ड पावर लिफ्टिंग कम्पिटिशन का आयोजन किया गया जिसके आयोजक अविनाश पॉल रहे। यह कार्यक्रम गाइंड जिम सूत कॉलोनी ग्वालियर रोड पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉक्टर संदीप सरावगी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस प्रतियोगिता में ऑल ओवर विनर दीपराज कौरव ग्वालियर, ऑल ओवर विनर (महिला) सोनिया केतबस रहे। दोनों विजेताओं को स्पॉन्सर रीबॉक द्वारा तीन गिफ्ट हैम्पर दिए गये। पॉवर्ड बाय सुपर मसल न्यूट्रेशन द्वारा दोनों विजेताओं को 250000 की सप्लीमेंट्री स्पॉन्सरशिप दी गयी। ऑल ओवर विनर को नकद ₹5100 व ₹10000 का सप्लीमेंट दिया, सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि डॉ० संदीप द्वारा प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो भेंट किए गये। प्रतियोगिता में मेन जज बॉम्बोम राजकुमार मणिपुर नॉर्थ रहे, बैंच प्रेस जज विनोद नाम देव व सौरभ जैन रहे। डेड लिफ्टिंग के जज की भूभिका रोहित किरार व समर्थ ठाकुर ने निभाई। अतिथि व आयोजक मंडल द्वारा बच्चों को सप्लिमेंट प्रोटीन भी वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रदीप गुप्ता ‘रानीपुर’, डॉ॰ विजय पहारिया, शैलेन्द्र राय, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, राकेश अहिरवार, महेन्द्र रायकवार आदि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in