• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सामाजिक अधिकारिता शिविर में जीवन सहायक उपकरण वितरण शिविर का शुभारंभ 

ByNeeraj sahu

Oct 2, 2024
** सामाजिक अधिकारिता शिविर में जीवन सहायक उपकरण वितरण शिविर का शुभारंभ
         झॉसी : सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एडिप योजना व राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। एडिप योजना के अन्तर्गत कुल 931 दिव्यांगजनों व राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत कुल 1099 वरिष्ठजनों को चिन्हित किया गया था। इन पूर्व चिन्हित लाभार्थीयों को लगभग 2 करोड़ तीस लाख के 7752 सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
        दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को सहायक उपकरणों का वितरण आज से प्रारम्भ किया गया जिसमें 314 दिव्यांगजनों को 60 लाख के 581 सहायक उपकरण व 469 वरिष्ठजनों को लगभग 30 लाख के 2444 जीवन सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।
        बुन्देलखण्ड कॉलेज, झॉसी में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय सांसद  अनुराग शर्मा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, एमएलसी  श्रीमती रमा निरंजन, बाबूलाल तिवारी एवं अन्य महानुमावों की गणमान्य उपस्थिती में सम्पन्न किया गया ।
     समारोह का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधीन कार्यरत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को). कानपुर द्वारा एवं जिला प्रशासन झॉसी (उत्तर प्रदेश) के सहयोग से किया गया ।
     शिविर में आये दिव्यांगजनों को झॉसी के अन्तर्गत विभिन्न विकास खण्डों मे आयोजित किये गये परीक्षण शिविरों में चिन्हित किया गया था। इन पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को एडिप योजना के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणी के सहायक उपकरण एवं जीवन सहायक यन्त्र प्रदान किये जाएंगे ।
      इसमें कोई संदेह नहीं की सहायक उपकरण प्राप्त करने वाले लामार्थी सक्षम हैं समर्थ है. इन सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थियों को स्वावलम्बी व सशक्त करने और उन्हें समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ने का एक प्रयास है ।
       एडिप योजना के अन्तर्गत दिये जाने वाले सहायक उपकरणों में 83 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 165 ट्राईसाइ‌किल, 30 व्हीलचेयर, 164 बैसाखी, 88  वाकिगंस्टीक, 16 बीटीई कान की मशीन, 03 ब्रेल केन, 11 सुगम्य केन, 15 फोल्डेबल वॉकर, 02 स्मार्ट फोन, 02 सी.पी.चेयर, 03 टी.एल.एम किट सहित उपकरणों की कुल संख्या 581 में वितरित किए गए।
     राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत दिए जाने वाले जीवन सहायक उपकरणों में 162 सिलिकन फोम तकिया, 24 स्पाइनल सपोर्ट, 700 नी बेस,10 सरवाईकल कॉलर, 347 लैम्बो सैकल बेल्ट, 06 एक्सिला बैसाखी एडजस्टेबल, 394 छड़ी/समायोजक छड़ी छड़ी सीट सहित, 123 चेयर/स्टूल कमोड सहित, 45 व्हील चेयर कमोड सहित, 48 फोल्डिंग व्हील चेयर, 13 फोल्डिंग वॉकर, 25 ढाईपोड, 03 टेवापोड, 276 कान की मशीन, 77 कृत्रिम दांत, 191 चश्मा सहित कुल उपकरणों की संख्या 2444 वितरित किए गए।
  ‌  ‌‌ समारोह में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी  केपी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती ललिता यादव, एलिम्को के उप-प्रबन्धक, राजदेव, कनिष्ठ प्रबन्धक,  सुरेन्द्र सिंह सहित जिला प्रशासन झॉसी, उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद
 उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन असमा खान द्वारा किया गया।