झाँसी:“स्वच्छता ही सेवा 2024” पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन प्रतियोगिता* दिवस का आयोजन*
आज दिनांक : 25.09.24 को स्वच्छता ही सेवा 2024” पखवाड़े के अंतर्गत झाँसी मंडल में स्वच्छ भारत मिशन प्रतियोगिता दिवस का आयोजन किया गया I इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर निबंध लेखन , चित्रण, वाक्, नोटिंग तथा ड्राफ्टिंग आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया I जिसमें रेल कर्मियों तथा उनके परिवारजनों ने बड़ी संख्या में बढ़ –चढ़ कर भाग लिया तथा निबंध लेखन तथा चित्रण आदि कर हर संभव माध्यम से स्वच्छता सम्बंधित संदेश प्रसारित किये गए I बही मंडल के ग्वालियर, ललितपुर, बाँदा, चित्रकूट, मुरैना आदि स्टेशनों पर बच्चों को उत्कृष्ट चित्रण के आधार पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार कर सम्बंधित स्टेशन प्रबंधक द्वारा प्रोत्साहित किया गया I मंडल के ललितपुर स्टेशन पर उपस्थित टिकट जांच कर्मी मुख्य टिकट निरीक्षक संजय सोनकर द्वारा यात्रियों को स्टेशन को स्वच्छ रखने को प्रेरित करने के लिए “सफाई
संदेश ड्रामा” किया जिसमें अपने साथी यात्री को गंदगी फैलाने के उपरान्त सफाई व्यवस्था बनाये रखने को प्रेरित किया गया I
पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन प्रतियोगिता* दिवस का आयोजन*