• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

छात्र-छात्राओं को जनसाधारण में विधिक साक्षरता देने के लिए प्रेरित किया

ByNeeraj sahu

Sep 25, 2024

झांसी : आज विधि विभाग बुंदेलखंड कॉलेज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झांसी के संयुक्त तत्वाधान में विधिक जागरूकता /विधिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत ही हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एस. के. राय ने किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर जिला जज शरद कुमार चौधरी (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी) ने छात्र-छात्राओं को जनसाधारण में विधिक साक्षरता देने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजेंद्र प्रसाद(प्रभारी ,निःशुल्क विधिक सेवा, विधि विभाग) ने लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 ,संजीव शेखर सिंह ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019,डॉ.डी.पी.गुप्ता ने BNS और POSCO तथा आदित्य कुमार सिंह ने बालश्रम निवारण से संबंधित विधियों के प्रमुख प्रावधानों पर विचार प्रकट किया।
कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अजीत गुप्ता तथा आभार ज्ञापन विभागाध्यक्ष प्रो.एल.सी. साहू के द्वारा किया गया।इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर अजय कुमार प्रजापति,विकाक्ष कटियार,कल्पना सिंह, डॉ. वन्दना कुशवाहा, A.B.S.A.अन्तिमा तथा विभाग के कर्मचारी मनोज बाजपेई ,अरशद अहमद महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं एवं जन सामान्य भी उपस्थित रहे।
———–

Jhansidarshan.in