• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत झाँसी मंडल में घर-घर जागरूकता अभियान चलाया गया

ByNeeraj sahu

Sep 24, 2024

संरक्षा और दक्षता पर बल –झाँसी मंडल ने अगस्त 2024 में कई संरक्षा और गतिशीलता सुधार कार्यों को पूरा किया
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में ट्रेन परिचालन में संरक्षा और गतिशीलता बढ़ाना झाँसी मंडल पर एक निरंतर प्रयास है। 130 किमी प्रति घंटे के मुख्य मार्ग वाले उच्चतम नेटवर्क और उच्च घनत्व वाले पासिंग यातायात के दृष्टिगत उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल पर संरक्षा और गतिशीलता बनाये रखना सर्वोपरि है। इसी क्रम में झाँसी–मानिकपुर खंड के लेवल क्रासिंग स. 439A और 443 पर रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) की कमिशनिंग का कार्य पूरा कर गेट को बंद किया गया | जून माह के दौरान, वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी –धौलपुर सेक्शन में सिकरोदा , दतिया, बिरलानगर और बानमोर स्टेशनों की तीसरी लाइनों पर पहली लूप लाइन की गति 15 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 30 किमी प्रति घंटे कर दी गई है। माह के दौरान 18 ग्लू जॉइंट्स को बदला गया है। माह के दौरान 09 नग प्वाइंट मशीनें बदल दी गईं। अगस्त’24 तक कुल 47 प्वाइंट मशीनें बदल दी गई हैं। अगस्त माह से दौरान मशीनों द्वारा ट्रैक की 12.286 किलोमीटर गहरी स्क्रीनिंग की गई है I रोलिंग स्टॉक रखरखाव के क्षेत्र में, 20 कोचों के मध्यवर्ती ओवरहालिंग (IOH) एवं 72 वैगनों की नियमित ओवरहालिंग (ROH) किया गया जो संरक्षित और सुगम ट्रेन संचालन को सुनिश्चित करेगा।
संरक्षा को ध्यान में रखते हुये झांसी मण्डल के विभिन्न स्टेशनों, क्रू, लॉबी, यार्डों में सिग्नल पासिंग एट डैंजर (SPAD) की रोकथाम, शंटिंग ऑपरेशन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, कार्यस्थलों पर कर्मियों के लिए सावधानियां और हाट एक्सल के मामले में की जाने वाली कार्यवाईयों आदि पर 15 से अधिक संरक्षा सेमिनार आयोजित किए गए। इन संरक्षा सेमिनारों में फ्रंट लाइन के कर्मचारियों के साथ सीधे संवाद किये गए ताकि उन्हें संरक्षित और कुशल ट्रेन संचालन और रखरखाव गतिविधियों के लिए नवीनतम और अप टू डेट संरक्षा संबंधी निर्देशों से युक्त किया जा सके I
(2)

झाँसी मंडल के अंतर्गत विभिन्न रेलवे कॉलोनियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024” के अंतर्गत एक व्यापक घर-घर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य कॉलोनीवासियों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराना और नियमित सफाई बनाए रखने की प्रेरणा देना था।

इस अभियान के दौरान मंडल के विभिन्न स्टेशनों जैसे झाँसी , ग्वालियर, डबरा , ललितपुर,बाँदा , महोबा , चित्रकूट , और उरई सहित मंडल की विभिन्न कॉलोनियों में सफाई अभियान चलाया गया । रेलवे कर्मचारियों ने कॉलोनीवासियों के साथ संवाद स्थापित किया, स्वच्छता संबंधित पंपलेट वितरित किए और सफाई बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान, कॉलोनीवासियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता के प्रति जिम्मेदार व्यवहार अपनाने का संकल्प लिया।

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के कुशल निर्देशन में मंडल पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा”अभियान 2024 के तहत स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है । स्वच्छता पखवाड़े के तहत मंडल में प्रतिदिन स्वच्छता की अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जा रही है | इस दौरान सभी को स्वछता के प्रति जागरूक किया जा रहा है |

यह अभियान रेलवे की तरफ से समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और सभी को एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
(3)
टिकट जांच कर्मी की सजगता से प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला की हुई सामान्य डिलीवरी
आज दिनांक: 24.09.24 को गाड़ी संख्या 22182 निजामुद्दीन-जबलपुर गोंडवाना एक्सप्रेस के निजामुद्दीन से प्रस्थान उपरांत कोच संख्या S-2 में एक महिला यात्री द्वारा प्रसव पीड़ा की सूचना टिकट जांच कर्मी सुभाष तन्तुवाये तथा आशीष सेंगर को दी गयी I उक्त दोनों रेलकर्मियों द्वारा सूचना प्राप्त होते ही नियंत्रण कार्यालय को सूचित किया गया तथा स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए महिला यात्रियों की सहायता से ट्रेन में ही नॉर्मल डिलीवरी करवाई गयी तथा पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई I इसके पश्चात जांच कर्मियों द्वारा नियंत्रण कार्यालय से संपर्क स्थापित कर पलवल स्टेशन पर गाड़ी रुकवा कर डॉक्टर तथा एम्बुलेंस की व्यवस्था कराई गई। जहाँ से उन्हें अग्रिम चिकित्सीय सहायता हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया I
(4)
ललितपुर स्टेशन पर किलाबंदी कर चलाया गया टिकट जांच अभियान
आज दिनांक :24.09.24 को मंडल रेल प्रबंधक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देशन मे बिना टिकट / अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों की धरपकड़ हेतु ललितपुर स्टेशन से गुजरने वाली शताब्दी, वन्दे भारत, पंजाब मेल, छतीसगढ़ सहित 14 रेलगाड़ियों की सघन जांच की गयी I जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा ,अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने, धुम्रपान वालों कुल 198 यात्रियों से रु.79475/- जुर्माना स्वरुप रेल राजस्व वसूल किया गया ।
सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में चलाए गए इस जांच अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक संजय खरे, साजिद अनवर, रूपेंद्र कुमार, संजीव श्रीवास्तव संजय सोनकर द्वारा अहम् भूमिका निभायी गयी।
(5)
टिकट जांच कर्मी की सतर्कता से घर से भागी लड़की सकुशल अपने घर पहुंची
आज दिनांक: 24.09.24 को गाड़ी संख्या 12618 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस में कार्यरत मूख्य टिकट निरीक्षक एस के शर्मा, सुश्री वंदना द्विवेदी SrCCTC एवं सुश्री पूजा माहौर SrCCTC को नियमित टिकट जांच के दौरान S2 कोच में एक लड़की बिना टिकट मिली । पूछताछ करने पर यह जानकारी मिली कि उक्त लड़की अपने घर वालो को बिना बताए ही घर से निकल आयी है इसकी सूचना वाणिज्य नियंत्रक को दी गयी I इसके पश्चात् उक्त लड़की को सुरक्षित घर वापसी के लिए RPF मथुरा जंक्शन की सुपुर्दगी में दे दिया गया

Jhansidarshan.in