*मिशन नारी शक्ति अभियान एवं एंटी रोमियो के तहत बालिकाओं को दी जानकारी*
थाना पूँछ जनपद झांसी में महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय झांसी के दिशा निर्देश में मिशन शक्ति अभियान एवं एंटी रोमियो के तहत थाना पूँछ की मिशन शक्ति प्रभारी प्रशिक्षु महिला उप निरीक्षक पूजा चौधरी मय बीट आरक्षी महिला कांस्टेबल अखिलेश प्रभाकर के द्वारा श्री राधाकृष्ण जूनियर हाई पब्लिक स्कूल ग्राम चितगुंवा थाना पूँछ जनपद झांसी में जाकर नारी सुरक्षा नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के तहत महिलाओं व बच्चियों को एकत्रित कर उन्हें सरकारी योजनाओं जैसे छात्रवृत्ति योजना प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आदि के बारे में विभिन्न आकस्मिक हेल्पलाइन नंबरों वूमेन पावर 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108, सी यू जी नंबर महिला हेल्प डेस्क से सहायता लेने की जानकारी देते हुए उनके मनोबल को बढ़ाया।