पति बना जल्लाद, पत्नी पर बांका से हमलाकर किया मरणासन्न, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार रिपोर्ट : रविकांत द्विवेदी
जालौन में पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला करते हुए मरणासन्न कर दिया, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। अपनी मां को गंभीर हालत में देखते हुए पुत्र ने तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, और इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया। घटना माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बंगरा की है। यहां के रहने वाले ज्ञान सिंह पुत्र मुलू का अपनी पत्नी माया देवी के साथ घरेलू विवाद हो गया, जिस पर उसने पत्नी पर बांका से हमला करते हुए मरणासन्न कर मौके से फरार हो गया। इस घटना को मनीष उर्फ गोलू ने पुलिस को सूचना दी, साथ ही गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्रथम उपचार करने के बाद उसकी हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी ज्ञान सिंह की खोजबीन की और उसे बंगरा क्षेत्र से ही गिरफ्तार का लिया, साथ ही पुत्र मनीष की शिकायत पर बीएनएस की धारा 109 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया, साथ ही निशानदेही पर लोहे का बांका बरामद किया और उसको जेल भेज दिया। सीओ राम सिंह ने बताया कि घरेलू विवाद में इस वारदात को पति ने अंजाम दिया, उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।