• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मच्छरों से बचाव के लिए लगाई गई अगरबत्ती से लीकेज गैस सिलेंडर ने पकड़ी आग-=- रिपोर्टर=-=रविकांत द्विवेदी

ByNeeraj sahu

Aug 11, 2024

मच्छरों से बचाव के लिए लगाई गई अगरबत्ती से लीकेज गैस सिलेंडर ने पकड़ी आग-=- रिपोर्टर=-=रविकांत द्विवेदी

देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप और विस्फोट कर फट गया गैस सिलैंडर,

सिलेंडर फटने से घर की छत फटी और मलवे में दबकर मां और बेटा की दर्दनाक मौत,

पिता और पुत्री भी बुरी तरह से हुआ घायल,

गैस सिलेंडर फटने से मची चीख-पुकार सुनकर दौड पड़े स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना,

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस तथा फायरबिग्रेड मौके पर पहुंची घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया,

तत्काल घायलों को भेजा गया उच्च संस्थान झांसी इलाज के लिए,

जालौन जिले के कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महलुआ का मामला।

Jhansidarshan.in

You missed