मच्छरों से बचाव के लिए लगाई गई अगरबत्ती से लीकेज गैस सिलेंडर ने पकड़ी आग-=- रिपोर्टर=-=रविकांत द्विवेदी
देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप और विस्फोट कर फट गया गैस सिलैंडर,
सिलेंडर फटने से घर की छत फटी और मलवे में दबकर मां और बेटा की दर्दनाक मौत,
पिता और पुत्री भी बुरी तरह से हुआ घायल,
गैस सिलेंडर फटने से मची चीख-पुकार सुनकर दौड पड़े स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना,
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस तथा फायरबिग्रेड मौके पर पहुंची घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया,
तत्काल घायलों को भेजा गया उच्च संस्थान झांसी इलाज के लिए,
जालौन जिले के कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महलुआ का मामला।