• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

खनिज विभाग की मूक सहमति बनी बुन्देलखण्ड के लिए खतरा. पंडित पंकज रावत…

ByNeeraj sahu

Aug 10, 2024

खनिज अधिकारी का इंतजार किया सीढ़ी पर बैठकर
(खनिज विभाग की मूक सहमति बनी बुन्देलखण्ड के लिए खतरा. पंडित पंकज रावत)

दिनांक 9 अगस्त, भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खनिज अधिकारी झांसी को देने गए लेकिन अधिकारी के न मिलने पर बाहर सीढ़ियों पर बैठकर प्रतीक्षा की साथ ही ज्ञापन की प्रति दीवार पर चिपकाई।

इस अवसर पर राण् अध्यक्ष पंडित पंकज रावत ने कहा कि बुन्देलखण्ड अति पिछड़ा व गरीब क्षेत्र है लोग रोजगार के लिए अन्य प्रदंेशों में पलायन करते है लेकिन यह क्षेत्र प्राकृतिक सम्पदा से संपन्न है।
ज्ञापन में राण् अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से खनिज विभाग की शिकायती अंदाज में कहा कि विभाग की उदासीनता ने बुन्देलखण्ड की भूमिखासकर झांसी को छलनी करने में कोई कसर नही छोड़ी है। बालू बजरी निकालने के लिए नदियों का सीना फाड़ा जा रहा हैैए डम्प बालू को करने की जितनी परमीशन दी जाती है उससे अधिक बालू बजरी डम्प की जा रही हैए क्रेशर संचालक अवैध विलास्टिंग करके रिहाशी इलाकों के लिए खतरा उत्पन्न कर रहे है। जब कोई इसकी शिकायत करता है तो उसे डरा धमका कर शान्त करा दिया जाता है या फिर जानलेवा हमला किया जाता है।

सरकार की छवि हो रही धूमिल. –
राण् अध्यक्ष ने कहा कि विभाग की उदासीनता व जनता की अनदेखी से सरकार की छवि जनता में खराब हो रही है यदि समय रहते सरकारी मशीनरी पर लगाम नहीं लगाई गई तो आने वाले चुनाव में सरकार नुकसान उठा सकती है।
इस दौरान. ठाकुर मनोज कुश्वाहा, अमित यादवए आशूतोष द्विवेदी, जयकिशन गोस्वामीए एनपी सिंह, आनन्द तिवारी, राजेश तिवारी, धरन शर्मा, प्रभात रावत, चन्दे्रशेखर तिवारी, आनन्द मुदगल, राजेन्द्र मिश्राए आदि मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in

You missed