• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मंडल कार्यकारिणी की बैठक में पेंशनरों ने उठाई रेलवे अस्पताल में व्याप्त समस्याएं….

ByNeeraj sahu

Aug 10, 2024

मंडल कार्यकारिणी की बैठक में पेंशनरों ने उठाई रेलवे अस्पताल में व्याप्त समस्याएं

झांसी। रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन झांसी मंडल की मंडल कार्यकारिणी सभा मंडल अध्यक्ष आरके सहरिया की अध्यक्षता तथा कार्यकारी मंडल अध्यक्ष अंचल अडजरिया के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुई, जिसमें मंडल की सभी 12 शाखाओं के अध्यक्ष, मंत्री उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मंडल कार्यकारिणी को नेशनल फेडरेशन से मान्यता मिलने पर एवं जोन की कार्यकारिणी में आरके सहरिया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने जाने पर सभी ने बधाई दी व हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर पेंशनर्स की समस्याओं पर चर्चा की गई। सबसे ज्यादा पेंशनर्स की समस्या रेलवे अस्पताल को लेकर आई, जिसमें डॉक्टर द्वारा सही ढंग से बुजुर्ग पेंशनर्स को ना देखा जाना, रेफरल केस में दो से तीन दिन का समय लगाया जाना, पर्चा बनने वाली खिड़कियों की संख्या कम होना आदि विशेष रही। कार्यकारिणी ने तय किया कि शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल रेलवे अस्पताल के सीएमएस और डीआरएम से भेंट कर इन समस्याओं के समाधान हेतु वार्ता करेगा। प्रत्येक माह की भांति इस महा भी जिन सदस्यों का जन्मदिन था उनका जन्मदिन मनाया गया साथ ही अच्छा कार्य करने वाले पदाधिकारी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आरके ठकराल, महेंद्र सहरिया, आईके पांडे, पाल सिंह, भगवत प्रसाद, खरगजीत सिंह, एमके तिवारी, सरजू प्रसाद, बाबूलाल, आरके राय, केएल पाठक, हरिराम कोस्टा, दिनेश तिवारी, कैलाश मालवीय, बीके माथारू सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in

You missed