जिला झांसी के समथर नगर में मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना अध्यक्ष समथरअजमेर सिंह भदोरिया के कुशल मार्गदर्शन में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज समथर के छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के बारे मे जागरूक किया गया महिला कांस्टेबल भावना चौधरीऔर उप निरीक्षक मयंक मिश्रा ने विद्यालय में छात्राओं को जागरुक करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रधानमंत्री मां तत्व वंदना तथा आत्म सुरक्षा आत्म सम्मान नारी सम्मान तथा हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी दी जैसे 1090 107 1098 112 102 आदि महत्वपूर्ण नम्बरो की जानकारी दी विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवत नारायण तिवारी ने बताया ऑनलाइन फ्रान्ड की घटनाएं लगातार बढ़ रही है वाहन चलाते समय सावधानी | बरते बिना हेलमेट ड्राइविंग लाइसेंस कागजो के छात्र मोटर साइकिल वाहन न चलाएं इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।