• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*झाँसी थाना पूंछ बाबई में महिला की गला रेत कर हत्या, लहूलुहान अवस्था में घर के अंदर मिला शव…..!!

ByNeeraj sahu

Aug 9, 2024

झाँसी थाना पूंछ बाबई में महिला की गला रेत कर हत्या, लहूलुहान अवस्था में घर के अंदर मिला शव…..!!

झाँसी की पूँछ थाना क्षेत्र के बाबई गांव में घर में घुसकर एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई, पति की मौत के बाद से महिला घर में अकेली रहती थी, गुरुवार को वह पूरे दिन नजर नहीं आई, तब देर रात भतीजा दीवाल फांदकर घर के अंदर दाखिल हुआ, तो कमरे में चारपाई पर लहूलुहान अवस्था में महिला का शव मिला, महिला की हत्या किन कारण से हुई अभी तक या स्पष्ट नहीं हो सका, हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई।

1. वीओ- मामले में प्राप्त जानकारी के लअनुसार पूंछ थाना क्षेत्र के बाबई गांव में धंति देवी पति के गुजर जाने के बाद घर में अकेली रहती थी, गुरुवार सुबह वह रोज की तरह घर से बाहर नहीं निकली, पूरा दिन गुजर गया मगर धंति देवी नजर नहीं आई, रात को देवरानी ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला, ऐसे में देवरानी ने अपने बेटे राजेश को बुलाया तब तक मोहल्ले के और लोग भी आ गए, भतीजा राजेश घर के पीछे से दीवार पर चढ़कर घर के अंदर दाखिल हुआ, कमरे में गया तो चारपाई पर लहूलुहान हालत में धंति देवी का शव पड़ा था, धारदार हथियार से उसका गला रेता गया था, वह दरवाजा खोलकर चिल्लाते हुए घर से बाहर भागा, इसके बाद पुलिस को सूचना दी, सूचना लगते ही एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, पुलिस क्षेत्रधिकारी हरिमोहन सिंह, पूँछ थाना प्रभारी जेपी पाल समेत अन्य स्थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

2. वीओ- मामले में एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 112 पुलिस के माध्यम से सूचना मिली थी की, पूँछ के बाबई गाँव मे घर में एक महिला की लाश मिली है, जिसके गले पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है, महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जल्दी मामले का खुलासा किया जाएगा।

रिपोर्ट दयाशंकर साहू

Jhansidarshan.in

You missed