• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*ग्राम घमूरी में श्मशान घाट का रास्ता कच्चा होने से परेशान ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, एसडीएम से की शिकायत*

ByNeeraj sahu

Aug 7, 2024

*ग्राम घमूरी में श्मशान घाट का रास्ता कच्चा होने से परेशान ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, एसडीएम से की शिकायत*

जालौन के कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम घमूरी में श्मशान घाट का रास्ता कच्चा होने से परेशान ग्रामीणों ने आज मोर्चा खोल दिया और एसडीएम कोंच ज्योति सिंह को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करते हुए कच्चे रास्ते को पक्का निर्माण कराए जाने की मांग की है।

वही जानकारी के मुताबिक इस गांव में कल एक बुजुर्ग व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी, जिसको श्मशान घाट तक ले जाना परिजनों को काफी भारी पड़ गया उन्होंने वीडियो बनाकर अधिकारियों को पेश किया और पूरे मामले में ग्रामीणों ने एकत्रित होकर मोर्चा खोल दिया, पूरे मामले में ग्रामीणों ने एसडीएम कोंच ज्योति सिंह को लिखित शिकायती पत्र देकर बताया कि बीते दिनों ग्राम प्रधान द्वारा तालाब से मिट्टी उठाकर रास्ते पर डाली गई थी जो बहुत बुरी हालत में है और पूरा रास्ता दलदल में तब्दील हो चुका है, इसको लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम से कार्यवाही करते हुए रास्ते को पक्का निर्माण कराई जाने की मांग की है।

रविकांत द्विवेदी (R K) रिपोर्टर, जालौन

Jhansidarshan.in