*एसडीएम कोंच ज्योति सिंह की अगुवाई में चलाया गया आवारा मवेशी पकड़ो अभियान*
नगर की सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों को पड़कर भिजवाया गया कान्हा गौशाला,
कोंच नगर के मारकंडेश्वर तिराहे से लेकर गल्ला मंडी तक चला अभियान,
केटर कैचर से आवारा मवेशियों को पकड़कर छुड़वाया गया कान्हा गौशाला,
सोशल मीडिया में बार बार खबर प्रकाशित होने के बाद जागा स्थानीय प्रशासन,
कल से ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा यह अभियान :० एसडीएम कोंच
इस अभियान के दौरान एसडीएम कोंच ज्योति सिंह ,तहसीलदार वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार सुधीर कुमार ,नगर पालिका से सफाई इंस्पेक्टर हरिशंकर निरंजन, राजस्व निरीक्षक नगर पालिका सुनील कुमार यादव के अलावा भारी संख्या में नगर पालिका के कर्मचारी रहे मौजूद,
सिर्फ नगर पालिका परिषद कोंच के एक जिम्मेदार अधिकारी की इस अभियान में गैर मौजूदगी बनी रही चर्चा का विषय।।।।