आज ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के डबरा में परिहार खंगार समाज द्वारा आयोजित सामाजिक सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमे ग्वालियर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आदरणीय भारत सिंह कुशवाहा जी ने और परिहार समाज के प्रबुद्धजन को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक भाजपा के पक्ष में मतदान करवाने की अपील की। इस अवसर पर दतिया भिंड लोकसभा की प्रत्याशी बहन संध्या राय जी और गुना शिवपुरी से प्रत्याशी श्रीमंत ज्योतिराज सिंधिया जी को सभी समाज के लोगों ने जिताने का संकल्प लिया
सामाजिक सम्मेलन में परिहार खंगार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश खंगार जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक परिहार जी, राष्ट्रीय संरक्षक कप्तान सिंह सहसारी जी, राष्टीय महासचिव गोविंद भैया परिहार,केशव बघेल जी, वीरेंद्र जैन जी, आलोक शर्मा जी, विवेक मिश्रा जी, रानी हेमंत कुशवाह जी, राजू खटीक जी, मुकेश परिहार जी, बृज मोहन परिहार जी, हकीम सिंह परिहार जी,अलका भार्गव जी,दीपक माहौर जी सहित समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।