झाँसी विधानसभा का बूथ अध्यक्ष सम्मेलन हुआ संपन्न
बूथ अध्यक्ष हमारा असली जमीनी नेता है – अनुराग शर्मा
झाँसी, आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार की अध्यक्षता में झांसी महानगर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन संपन्न हुआ ! इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे लाखन सिंह राजपूत पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार !
लाखन सिंह राजपूत ने कहा झांसी में प्रचंड विकास हुआ है प्रचंड विकास का कारण है कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने डबल इंजन की सरकार के साथ मिलकर झांसी का विकास किया है झांसी की जनता जानती है विश्वास करती है कि भाजपा ही एकमात्र विकल्प है भाजपा इस बार पिछली बार की तुलना में रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से जीतने जा रही है !
विधायक रवि शर्मा ने कहा झांसी के हर बूथ अध्यक्ष हमारा जमीनी नेता है भारतीय जनता पार्टी ने इस बार 400 पर का नारा दिया है तो हर बूथ अध्यक्ष ने संकल्प लिया है की झांसी को प्रचंड बहुमत से जीतकर भगवा रंग में रंग देंगे ! लोकसभा प्रभारी नागेंद्र गुप्ता ने कहा आप लोगों की उपस्थिति प्रशंसनीय मैंने लोकसभा में झांसी महानगर में उत्साह देखकर यह लगता है इस बार भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से जीतने जा रही है!
सांसद लोकसभा प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने कहा इस चुनाव में हर घर घर जाकर मोदी जी योगी जी की योजना लाभ पहुंचा है हम को हर घर से आशीर्वाद मिल रहा है और उन्होंने कहा आज जब कमल का बटन दबता है तब पाकिस्तान डरता है जब कमल का बटन दबता है तब पन्नी के नीचे बैठे रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार होता है आज भगवान रामलला मंदिर में विराजमान हैं जब कमल का बटन दबता है तब कश्मीर से 370 हटती है लाल चौक पर झंडा फेरता है जब कमल का बटन दबता है तब हर घर में नल बिजली होती हैं उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव में जुड़ जाने के लिए कहा की पार्टी पूरे 5 साल चुनाव लड़ने की तैयारी करती है हम लोग एक सक्रिय कार्यकर्ता है जो 5 साल लगातार भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करते हैं
जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार ने सभी बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से निश्चित तौर से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और हमारे झांसी ललितपुर के लोकप्रिय सांसद दूसरी बार सांसद बनेंगे आप सभी कार्यकर्ताओं ने जो बूथ पर मेहनत करके संगठन को मजबूत किया है वह निश्चित तौर से 4 जून को सामने आएगा ..
मंचासीन रहे मुख्य अतिथि लाखन
सिंह राजपूत( पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) , सांसद अनुराग शर्मा लोकसभा प्रभारी नागेंद्र गुप्ता लोकसभा संयोजक डॉ जगदीश चौहान जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार विधायक रवि शर्मा जिला प्रभारी संत विलास शिवहरे एमएलसी रमा निरंजन एमएलसी रामतीर्थ सिंगल एमएलसी बाबूलाल तिवारी महापौर बिहारी लाल आर्य क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधीर सिंह लोकसभा सह प्रभारी प्रभारी मनोज राजपूत क्षेत्रीय सहसंयोजक कुलदीप सिंह विधानसभा संयोजक प्रदीप सरावगी विधानसभा प्रभारी जगदीश तिवारी पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष सोनी पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा लोकसभा विस्तारक विवेक सिंह मंचासीन रहे! संचालन डॉक्टर जगदीश सिंह चौहान ने किया तथा आभार प्रदीप सरावगी ने किया !
इस अवसर पर उपस्थित रहे अमित साहू मोहन सिंह यादव अमर सिद्ध शैलेंद्र प्रताप सिंह संजीव पटेरिया अभिषेक जैन अंकुर दिक्षित नागेंद्र पाल निशांत शुक्ला दिगंत चतुर्वेदी प्रियांशु दे सौरभ मिश्रा चेतन ओझा मीनू राजावत नीलम सक्रिय कपिल बरसानिया रजनी गुप्ता राहुल तिवारी बलराम गुप्ता करुणेश बाजपेई आदि उपस्थित रहे I