• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झाँसी के कस्बा एरच के समीप स्थित छिन्नमस्ता माता के मंदिर पर विशाल मेले का हुआ आयोजन

झाँसी के कस्बा एरच के समीप स्थित छिन्नमस्ता माता के मंदिर पर विशाल मेले का हुआ आयोजन

झाँसी, हजारों की तादात में श्रद्धालुओं ने किए माता रानी के दर्शन बताते चले कि कस्बा एरच से करीब चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम डिकौली में प्रति वर्ष चैत्र पूर्णिमा पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन मेला समिति के द्वारा किया जाता है जिसमे बताया गया कि मेला अति प्राचीन समय से पूर्णिमा तिथि पर लगता चला आ रहा है बताते चले कि डिकोली ग्राम जोकि एक ओर से पर्वत से घिरा हुआ है उस पर्वत का पौराणिक नाम डीकांचल पर्वत हुआ करता था वही मान्यता के अनुसार उक्त पर्वत को सतयुग में भक्त प्रहलाद एवं कलयुग के महान योद्धा रहे आल्हा ऊदल से जोड़ा जाता है प्राचीन माता छिन्नमस्तिका देवी मन्दिर पर अपनी मन्नतों को पूरा हो जाने के बाद लोग माता रानी के नाम के जवारे लेकर आते है तीन दिन तक चलने बाले मेले में कस्बा पूँछ समेत अन्य जगह के लोगो द्वारा लंगर वितरित किया जाता है ।

Jhansidarshan.in