उप जिलाधिकारी, टहरौली की आख्या दिनांक 20.12.2023 के क्रम में जिलाधिकारी महोदय, झाँसी के आदेश दिनांक 19.01.2024 के द्वारा शाहीन अख्तर, उर्दू अनुवादक/नायब नाजिर, तहसील टहरौली (जनपद-झाँसी) के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रचलित करते हुये प्रकरण में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) /जॉच अधिकारी, झांसी को जॉच अधिकारी नामित किया गया है। चूँकि शाहीन अख्तर, उर्दू अनुवादक/नायब नाजिर, तहसील टहरौली (जनपद-झाँसी), निवासी- आर०बी० आई०-992 ए०एफ०, क्वार्टर नम्बर- डी० रेलवे कॉलोनी, रानी लक्ष्मी नगर, झाँसी (उ०प्र०) अपनी डयूटी से लगातार अनुपस्थित चल रही हैं। अतः जॉच हेतु आरोप पत्र गठित कर साक्ष्यों सहित इनके निवास पते पर डाक वाहक द्वारा दिनांक 26.02.2024 को तामील हेतु भेजा गया परन्तु घर का दरबाजा नहीं खोला गया। तत्पश्चात् रजिस्टर्ड डाक से दिनांक 01.03.2024 द्वारा आरोप पत्र भेजा गया किन्तु उपरोक्त पते पर आप उपलब्ध नहीं हुयी। पुनः थानाध्यक्ष, प्रेमनगर, झांसी के माध्यम से आरोप पत्र तामील हेतु भेजा गया। उप निरीक्षक चौकी प्रभारी, नैनागढ थाना प्रेमनगर, झांसी ने अपने पत्र दिनाँक 14.04.2024 द्वारा अवगत कराया है कि शाहीन अख्तर, उर्दू अनुवादक/नायब नाजिर, तहसील टहरौली (जनपद-झाँसी), निवासी-आर०बी०आई०-992 ए०एफ०, क्वार्टर नम्बर- डी० रेलवे कॉलोनी, रानी लक्ष्मी नगर, झाँसी। (उ०प्र०) उक्त पते पर नहीं मिली। क्वार्टर छोडकर कहीं चली गयी हैं। इनका मोबाईल नम्बर बन्द आ रहा है, जिसके कारण आरोप पत्र तामील नहीं हो सका।
शाहीन अख्तर, उर्दू अनुवादक/नायब नाजिर, तहसील टहरौली (जनपद-झाँसी) को उपरोक्त विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया जाता है कि आप प्रश्नगत आरोप पत्र किसी भी कार्य दिवस में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) /जॉच अधिकारी, झांसी के कार्यालय से विज्ञप्ति प्रकाशन के दिनांक से एक सप्ताह के अन्दर प्राप्त कर लें अन्यथा आपके विरूद्ध विद्यमान नियमों के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही अमल में ले ली जावेगी जिसका उत्तरदायित्व आपका होगा।