• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) / नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण अशोक कुमार सिंह द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया गया है


अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) / नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण अशोक कुमार सिंह द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया गया है कि जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी झॉसी के आदेश सं० 1600 / उन्तीस लो०स०निर्वा०/2024 दिनोंक 23 मार्च, 2024 के द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उड़नदस्तों, स्थैतिक निगरानी दलों इत्यादि के द्वारा नगदी तथा अन्य वस्तुओं की गई जब्ती को छोड़े जाने हेतु जनपद स्तर पर जिला शिकायत समिति का गठन किया गया है जिसके संयोजक अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) / नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण है जिनका मो0नं0 9454418934 है। किसी भी व्यक्ति को रिश्वतखोरी / मदिरा / नकदी वितरण के बारे में शिकायत करने हेतु जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी झॉसी अनुवीक्षण प्रकोष्ठ / कॉल सेंटर की स्थापना की गई है जिसका फोन नं0 0510-2371199 व 2371100 पर रिश्वतखोरी / मदिरा / नकदी वितरण के बारे में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

 

 

shubh sahu
——————

Jhansidarshan.in