• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जिलाधिकारी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में 12 वीं रैंक प्राप्त करने वाले झांसी

** जिलाधिकारी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में 12 वीं रैंक प्राप्त करने वाले झांसी के अनिकेत शांडिल्य को दी हार्दिक शुभकामनांए

** पुष्प गुच्छ देकर किया सम्मानित

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में झाँसी से चयनित हुए छात्र अनिकेत शांडिल्य को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में बारह वीं रैंक प्राप्त होने पर उन्हें और उनके परिजनों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अनिकेत शांडिल्य को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आपने अपने परिवार के साथ-साथ देश भर में प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है, यह सब आपकी मेहनत, लगन एवं आपके गुरूजनों के मार्गदर्शन का परिणाम है। देश सेवा हेतु अपनी नवीन जिम्मेदारी को आप कुशलता से निभाएंगे, इस विश्वास के साथ मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

मुलाकात के दौरान जिलाधिकारी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आपकी सफलता को देखते हुए बुंदेलखंड में भी युवाओं में एक नवचेतना जाग्रत होगी और यहाँ से अनेक प्रतिभाएं सामने आएगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ए के सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विधेश कुमार सहित अभिभावक उपस्थित रहे।

 

SHUBH SAHU

Jhansidarshan.in