डीजे संचालकों की समस्याओं पर राष्ट्रभक्त संगठन ने किया आरटीओ कार्यालय का घेराव
झाँसी
महानगर में हिन्दू समाज की शादियों में बजने वाले डीजे आदि में होने वाली समस्याओं को लेकर राष्ट्रभक्त संगठन ने आरटीओ आॅफिस के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया।
राष्ट्रभक्त संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने झांसी संभागीय परिवाहन अधिकारी से केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अरजरिया के नेतृत्व में वार्ता करते हुए हिंदू समाज में हो रही शादियों में बजने वाले डीजे बैंड को लेकर कुछ कर्मचारियों द्वारा शादियां में व्यवधान डालने की शिकायत की। आरटीओ ऑफिस के बाहर साउंड संगठन के पदाधिकारी प्रदर्शन कर रहे थे। संभागीय परिवहन अधिकारी को 80 हजार के चालान के विषय में बताया गया। वार्ता में तय हुआ की डीजे मानक अनुसार बजाये जायेंगे। जो अतिरिक्त सामान है, वह हटाया जाएगा। साउंड संगठन अपने सदस्यों की एक लिस्ट बनाएगा, जो नियम अनुसार अपने बैंड डीजे का संचालन करेंगे। आरटीओ ने कहा कि डीजे बैंड संचालकों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इस दौरान आरटीओ प्रशासन एवं आरआई सहित अन्य अ धिकारीगण तथा राष्ट्रभक्त संगठन के मोनू, राहुल, दीपक आदि मौजूद रहे।
SHUBH SAHU