उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार,पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने अग्निशमन दल (फायर ब्रिगेड) सहित उपस्थित होकर आग को नियंत्रण किया
झाँसी,अपर जिलाधिकारी, (वि./ रा.) झाँसी द्वारा अवगत कराया गया है कि आज दिनांक 18.04.2024 को तहसील मोंठ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दैगुवां व बकुवांबुजुर्ग में थ्रेसिंग मशीन से निकली चिंगारी से कृषकों की फसल में आग लग गयी, जिसमें कुल 16 कृषकों का 9.700 हे0 आग लगने फसल क्षति हुई है। मौजा दैगुवां में कुल 04 कृषकों का गेहूँ की फसल 3.094 हे० व लाही की फसल 0.720 हे० प्रभावित हुई है। 01 ट्रैक्टर पूर्ण जल गया है। मौजा बकुवांबुजुर्ग में 12 कृषकों का गेहुँ की फसल 5.481 हे० व लाही की फसल 0.405 हे० प्रभावित हुई है। आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अपने चारों थानों के पुलिस बल, उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार अपने राजस्व अधिकारी व स्थानीय लेखपाल एवं अन्य राजस्व कार्मिकों, खण्ड विकास अधिकारी मोंठ व अग्निशमन दल (फायर ब्रिगेड) सहित उपस्थित होकर आग को नियंत्रण किया, जिससे आग आबादी तक नही पहुंची और किसी प्रकार की जनहानि व पशुहानि की अप्रिय घटना नही हुई।