माॅडर्न काॅलेज एवं माॅडर्न महाविद्यालय में संयुक्त रूप से मनाया गया ’अग्निषमन सेवा सप्ताह’
आज दिनांक 19/04/24 को माॅडर्न ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूट के अन्र्तगत माॅडर्न काॅलेज एवं माॅडर्न महाविद्यालय में ’अग्निषमन सेवा सप्ताह’ के अन्र्तगत उत्तर प्रदेष अग्निषमन तथा आपात सेवा के द्वारा छात्र-छात्राओं को आपात स्थति में आग पर काबू पाने के लिये प्रषिक्षित कर जागरूक किया गया।
शासन के द्वारा 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2024 तक प्रदेश में उ0प्र0 अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज माॅडर्न कॉलेज में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय व उनकी टीम नें छात्र-छात्राओं को आग लगने के कारण व आपात स्थिति में आग पर काबू पाने के विभिन्न तरीके बताये। एल0पी0जी0 सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाने के लिए अग्निशामक यंत्रों का प्रयोग करना व बिना यंत्रों के भी आग पर काबू पाना सिखाया। अनेक छात्र-छात्राओं ने खुद आग को यंत्रों व बिना यंत्र के बुता कर देखा। माॅडर्न महाविद्यालय प्राचार्य नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आपात स्थिति में घबराये न और हिम्मत से आग पर नियंत्रण पाये। माॅर्डन काॅलेज प्राचार्य डा0 असद अहमद ने सभी छात्र-छात्राओं को सर्तक व जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया और उ0प्र0 अग्निषमन टीम का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रवक्ता अभिशेक पुरोहित, हर्शवर्धन, हृदयेष कुमार विष्वकर्मा, अतुल पटैरिया, सुभाश यादव, सुरेन्द्र कुमार, इन्दिरा मिश्रा, निधि श्रीवास्तव, दीक्षा तिवारी, करिषम अग्रवाल, मिथलेष कुमारी, राजकुार गौतम, चन्द्रषेखर विष्वकर्मा, नितांषु षुक्ला, आषीश सोनी, राजकुमार आर्या, अभय सिंह, सुनील रयकवार एवं केषव गौतम साहित समस्त टीचिंग एवं नाॅन टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहा।