झांसी। महानगर के आंतिया तालाब गायत्री मंदिर के लास देशी चाय रेस्टोरेंट का उद्घाटन राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने फीता काटकर किया।
रेस्टोरेंट के संचालक अर्पित शर्मा ने बताया कि उनके यह चाय के अनेकों फ्लेवर, कॉफी अनेक फ्लेवरों के साथ ही वेज सैंडविच, चाऊमीन, डोसा, बर्गर, कटलेट, पनीर टिक्का सहित सभी शाकाहारी स्नेक्स उपलब्ध रहेंगे। क्वालिटी और टेस्ट अन्य जगह से हटकर होगा और कीमत भी बाकी जगह से कम होगी। रेस्टोरेंट सुबह 10 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक संचालित होगा। इस अवसर पर बालवीर महाराज ने विधि विधान से पूजन कराया। इस अवसर पर अंकित शर्मा, राहुल, दीपक सहित गणमान्य नागरिक व राष्ट्रभक्त संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
झांसी। महानगर के आंतिया तालाब गायत्री मंदिर के लास देशी चाय रेस्टोरेंट का उद्घाटन राष्ट्रभक्त संगठन