• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

स्टेशन इंप्रूवमेंट ग्रुप (एसआईजी) की टीम ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया

(1)

स्टेशन इंप्रूवमेंट ग्रुप (एसआईजी) की टीम ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया |

आज दिनांक 19.04.24 (शुक्रवार) को वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर स्टेशन निदेशक द्वारा स्टेशन के विभागों के पर्यवेक्षको के साथ स्टेशन इंप्रूवमेंट ग्रुप (एसआईजी) की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया, जिसके अंतर्गत स्टेशन फ़ूड प्लाजा, प्रतीक्षालय कक्ष ,प्लेटफॉर्म, बुकिंग ऑफिस, सर्कुलेटिंग एरिया, रिजर्वेशन ऑफिस, पे एंड यूज शौचालय व वाटर बूथ आदि का गहन पूर्वक निरीक्षण किया। | यात्री सुविधाओं के रखरखाव और उन्हें बेहतर बनाने हेतु मंडल के अधिकारियों द्वारा स्टेशन पर कार्यरत निरीक्षक एवं पर्यवेक्षकों को काउंसिल किया गया व स्टेशन की साफ़ –सफाई उच्च स्तरीय बनाये रखने हेतु विशेष जोर दिया गया | निरीक्षण में स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओ का जायजा लिया गया, उनमे सुधारत्मक सुझाव ओर उनका क्रियान्वयन किया गया। निरिक्षण के दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म 2/3 एवं 4/5 पर अनाधिकृत खानपान की सामग्री बेचते हुए एक वेंडर को पकड़ा गया | जिसे रेलवे सुरक्षा बल के हवाले किया गया, इनका सामान जब्त कर खोया-पाया कार्यालय (LPO) में जमा कराया गया, इसी दौरान अनाधिकृत रूप से प्लेटफोर्म पर पायी गयी, वर्फ़ की 3 सिल्लियों को मौके पर नष्ट करायी गयी।

 

(2)

रेल प्रशासन द्वारा नांदेड़-निजामुद्दीन नांदेड़ के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है | गाड़ी संख्या 07621 नांदेड निजामुद्दीन शनिवार दिनांक 20.04.2024 तथा 27.04.2024 को कुल दो फेरे हेतु संचालित की जाएगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07622 निजामुद्दीन नांदेड़ प्रत्येक रविवार दिनांक 21.04.2024 तथा 28. 04.24 को कुल दो फेरे हेतु संचालित की जाएगी |

गाड़ी संख्या 07621 नांदेड़ से सुबह 8:45 पर प्रस्थान कर औरंगाबाद, मनमाड भुसावल, खंडवा, इटारसी, बीना होते हुए झांसी मंडल के झांसी स्टेशन पर दूसरे दिन सुबह 07:05-07:10 बजे ठहराव लेगी, ग्वालियर स्टेशन पर 8:35-8:40 बजे ठहराव लेगी तदुपरान्त आगरा, मथुरा ठहराव लेते हुए अपने गंतव्य स्टेशन निजामुद्दीन पर समय 18:30 बजे पहुंचेगी |

वापसी में गाड़ी 07622 निजामुद्दीन से समय 21:40 बजे प्रस्थान करेगी तथा मथुरा आगरा ठहराव लेते हुए झांसी मंडल के ग्वालियर स्टेशन पर अगले दिन 02:25-2:30 बजे ठहराव लेगी, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर समय 4:50-4:55 बजे ठहराव लेते हुए बीना, इटारसी, भुसावल, जलगांव, औरंगाबाद, होते हुए अपने गंतव्य स्टेशन नांदेड़ अगले दिन समय 00:35 बजे पहुंचेगी |

 

Jhansidarshan.in