• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रिजल्ट से न हो हताश । खुद पर करें विश्वास ।। संपादक पुनीत शर्मा

रिजल्ट से न हो हताश । खुद पर करें विश्वास ।। संपादक पुनीत शर्मा
झाँसी, आज शिक्षा के क्षेत्र में “अमर उजाला फाउंडेशन” ने 16 अप्रैल 2024 को अपराह्न 12:00 बजे स्थान पंडित दीनदयाल सभागार के प्रांगण में जनपद झांसी के “यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं के सैकड़ों छात्र-छात्राओं को
“”रिजल्ट से न हो हताश, खुद पर करें विश्वास “” काबिलियत नहीं नाप सकते नंबर’ की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है,
उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिमल कुमार दुबे मंडल आयुक्त, विशिष्ट अतिथि के रूप में सत्य प्रकाश नगर आयुक्त एस.एन. सैंगर प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज झांसी डॉक्टर शिक़ाफा मनोचिकित्सक उपस्थित रहे उपस्थित अस्थियों के द्वारा बच्चों को कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराते हुए सकारात्मक जीवन शैली अपना कर अपने जीवन को सशक्त और व्यक्तित्व में निखार लाकर परीक्षा के परिणामों को लेकर कदाचित विचलित न हो, हर परिस्थिति में सकारात्मक रहे, बोर्ड परीक्षा देने के उपरांत छात्र छात्राएं परिणाम को लेकर काफी गंभीर चिंतित रहते हैं और परिणाम आते ही अक्सर देखने को मिलता है की कुछ छात्र नंबरों को देखकर हतोत्साहित होकर आत्मघाती कदम उठाते हुए अपने अभिभावकों को अत्यधिक पीड़ा प्रदान करते हैं ।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नंबरों के पीछे न पड़कर अपने व्यक्तित्व को निखारते हुए जीवन में अनेकों क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर अपने जनपद और देश का नाम गौरवान्वित करें।
उपरोक्त कार्यक्रम में समाजसेवी संस्था “अमर शहीद सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश” के सचिव दिलीप कुमार चौरसिया के नेतृत्व में* समस्त पदाधिकारी द्वारा 600 बच्चों के स्वल्पाहार की व्ववस्था कर सहभागिता की गई।
संस्था के पदाधिकारी में बाल कृष्ण राय संरक्षक, अवधेश कंचन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विवेक साहनी उपाध्यक्ष, सोहन मोदी कोषाध्यक्ष, देवेंद्र सरवरिया संगठन मंत्री, सुनील झा आय-व्वय निरीक्षक, राहुल सिंह मनोज कारनानी,मुकेश सेन, सच्चिदानंद गुप्ता ममता चौरसिया मंत्री आदि उपस्थित रहे।
संस्था के अध्यक्ष पवन सरावगी जी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया, सचिव दिलीप कुमार चौरसिया द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चों को भारी बोझ एवं कम खर्चीली शिक्षा के विषय में एक देश, एक बोर्ड, एक पाठ्यक्रम, न्यूनतम फीस, फीस वृद्धि के निश्चित मानक, पाठ्यक्रम बदलने की एक निश्चित अवधि पर प्रकाश डाला गया
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से प्रधान संपादक पुनीत शर्मा जी द्वारा उपस्थित अतिथियों, बच्चों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया।
दिलीप कुमार चौरसिया
सचिव

Jhansidarshan.in