• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

10 साल के अंदर, 60 करोड़ गरीबों में नई ऊर्जा भरने का काम मोदी सरकार ने किया।- शर्मा

बबीना विधानसभा के विभिन्न गांव में भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने किया ग्रामवासियो के साथ जनसंवाद

मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है, ‘विकसित भारत’ की रचना करना। विकसित भारत तभी बन सकता है, जब उत्तर प्रदेश विकसित होगा। – अनुराग शर्मा

10 साल के अंदर, 60 करोड़ गरीबों में नई ऊर्जा भरने का काम मोदी सरकार ने किया।- शर्मा

दिनांक 16 अप्रैल 2024

लोकतंत्र के महापर्व में पूरा देश बहुत ही उत्साह के साथ सम्मिलित होने जा रहा है प्रत्येक पार्टी के अपने-अपने प्रत्याशी विभिन्न गांव में जाकर अपना जनसंवाद और जनसंपर्क कर अपनी-अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं ।

इसी संदर्भ में झांसी ललितपुर के सांसद और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने भी आज बबीना विधानसभा के ग्राम करगुँवा ,बरल,एवं मोड़ खुर्द में जाकर ग्राम वासियों से जनसंवाद किया और मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
अनुराग शर्मा बोले -ये चुनाव मोदी जी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूरा करने का चुनाव है। हम मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं ,10 वर्ष पहले, राजनीति उदासीनता से भरी हुई थी। सामान्य मानवी ये बोला करता था कि राजनीति से कुछ नहीं बदलेगा ,10 वर्ष के अंदर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजनीति की परिभाषा और राजनीति की संस्कृति बदल दी है ,पिछले 10 साल के अंदर मोदी जी ने राम मंदिर निर्माण से लेकर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने तक… सारे वादों को पूरा करने का काम किया है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार, पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह, पूर्व विधायक केपी राजपूत ,दशरथ नन्ना, राजकांतेश वर्मा, हेमंत खंताल, करुणेश बाजपेई, गोलू महाते , राम सिंह राजपूत, अनूप शिवहरे ,अशोक बादल , लाल अहिरवार ,अमित सिंह जादौन ,राजू पाठक ,हरिओम सिंह (बल्ले राजा) दिलीप शिवहरे , खड्ग सिंह राजपूत, रविंद्र पाल ,लोकेंद्र, वैभव गुप्ता
,अनिल राजपूत ,विक्रम राजा रामपाल
,अनुज ,घनश्याम राजपूत ,सुनील अहिरवार ,मनोज राजपूत , कुंज बिहारी राजपूत सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

Jhansidarshan.in