• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र मऊरानीपुर में इण्डिया गठबंधन की संयुक्त विशाल बैठक व कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ।

झांसी! झांसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र मऊरानीपुर में इण्डिया गठबंधन की संयुक्त विशाल बैठक व कार्यकर्ता सम्मेलन में सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस सम्मेलन में इण्डिया गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं द्वारा चुनाव प्रचार को गति देने, कांग्रेस पार्टी के द्वारा जारी न्याय पत्र को जन – जन तक पहुॅचाने और देश के ताज़ा हालात से सभी अवगत कराने हेतु सघन जनसम्पर्क किये जाने के निर्देश जारी किए गए। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और झांसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि देश के हालात किसी से छुपे नहीं हैं। क्योंकि हर गरीब आदमी इन परिस्थतियों से दो चार हो रहा है। यह सरकार अमीरों की सरकार है, गरीबों की इस सरकार को कोई फिक्र नहीं है। कांग्रेस ने अपने न्याय पत्र में जो भी धोषणाएं की हैं इन को पूरा करना हमारा धर्म है और कर्तव्य है।

इस सम्मेलन में पूर्व सांसद बृज लाल खाबरी, पूर्व सांसद चन्द्रपाल यादव, अर्चना गुप्ता, तिलक चंद अहिरवार, इम्तियाज हुसैन, मनोज गुप्ता, मनीराम, योगेन्द्र पारीछा, बलवान सिंह यादव, ब्रजेन्द्र सिंह, अरशद खान, भगवान दास कोरी, मुकेश अग्रवाल, नीता अग्रवाल, शहनावाज़ हुसैन, शफीक अहमद मुन्ना, रईस काजी के अलावा इण्डिया गठबंधन के बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in