• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है

रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि यात्रियों की सुविधा हेतु वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से पुणे के मध्य ग्रीष्मकालीन गाड़ी का संचालन किया जा रहा है l जिसका विवरण निम्न है l

गाड़ी संख्या 01924 दिनांक 20.04.2024 से दिनांक 29.06.2024 तक प्रत्येक शनिवार को कुल 11 फेरे हेतु संचालित की जाएगी l जिसकी समय सारणी निम्न अनुसार है :

गाड़ी संख्या 01924 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन से 12:50 बजे प्रस्थान करेगी, ललितपुर स्टेशन पर 13:53-13:55 बजे, बीना स्टेशन पर 15:18-15:20 बजे, विदिशा स्टेशन पर 16:20-16:22 बजे, भोपाल स्टेशन पर 17:15-17:25 बजे, नर्मदापुरम होशंगाबाद स्टेशन पर 18:43-18:45 बजे, इटारसी स्टेशन पर 19:15-19:20 बजे, खंडवा स्टेशन पर 22:21-22:.23 बजे, भुसावल स्टेशन पर (अगले दिन) 00:10-00:15 बजे, मनमाड स्टेशन पर 03:55-04.:00 बजे, कोपरगावं स्टेशन पर 04:58-05:00 बजे, अहमदनगर स्टेशन पर 06:52-06:55 बजे, ठहराव लेते हुए, दौंड स्टेशन पर 10:03-10:05 बजे, दूसरे दिन 11:35 बजे अपने गंतव्य स्टेशन पुणे को पहुंचेगी l

गाड़ी संख्या 01923 दिनांक 21.04.2024 से दिनांक 30.06.2024 तक प्रत्येक रविवार को 11 फेरों हेतु संचालित की जाएगी l जिसकी समय सारणी निम्न अनुसार है

गाड़ी संख्या 01923 पुणे रेलवे स्टेशन से 16:00 बजे प्रस्थान करेगी, दौंड स्टेशन पर 17:30-17:32 बजे, अहमदनगर स्टेशन पर 19:02-19:05 बजे, कोपरगावं स्टेशन पर 20:50-20:52 मनमाड स्टेशन पर 22:05-22.:10 बजे, भुसावल स्टेशन पर (अगले दिन) 00:35-00:40 बजे खंडवा स्टेशन पर 02:43-02:45 बजे, इटारसी स्टेशन पर 05:05-05:15 बजे, नर्मदापुरम होशंगाबाद स्टेशन पर 05:25-05:27 बजे, भोपाल स्टेशन पर 07:40-07:45 बजे, विदिशा स्टेशन पर 08:40-08:42 बजे बीना स्टेशन पर 10:33-10:35 बजे,,ललितपुर स्टेशन पर 11:20-11:22 बजे, बजे, ठहराव लेते हुए, 13:00 बजे अपने गंतव्य स्टेशन वीरांगनालक्ष्मी बाई झाँसी को पहुंचेगी l

(2)

रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है की ग्वालियर से बरौनी के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से ग्रीष्म कालीन विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है | गाड़ी संख्या 04137 ग्वालियर से प्रत्येक रविवार और बुधवार को दिनांक 21.04.24 से 30.06. 24 तक कुल 21 फेरों के लिए संचालित की जाएगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04138 प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को दिनांक 22.04.2024 से 01.07.2024 तक कुल 21 फेरों के लिए संचालित की जाएगी ।

गाड़ी संख्या 04137 का ग्वालियर स्टेशन से सुबह 7:10 पर प्रस्थान करेगी तथा डबरा स्टेशन पर 7:46-7:48 बजे ठहराव लेते हुए, दतिया स्टेशन पर 8:15-8:17 बजे, झांसी स्टेशन पर 8:55-09:20 बजे, मोठ स्टेशन पर 10:50-10:52 बजे, एट स्टेशन पर 11:20-11:22 बजे, उरई स्टेशन पर 11:43-1145, कालपी स्टेशन पर 12:25-1227 बजे, पुखरायां स्टेशन पर 12:50-12:52 बजे, कानपुर स्टेशन पर 15:30-15:35 बजे ठहराव लेते हुए लखनऊ, गोरखपुर, सीवान, छपरा स्टेशन ठहराव लेते हुए अगले दिन सुबह 8:00 बजे अपने गंतव्य स्टेशन बरौनी पहुंचेगी l

वापसी में यह गाड़ी सुबह 9:30 बजे बरौनी से प्रस्थान करेगी तथा छपरा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, ठहराव लेते हुए झांसी मंडल के पुखरायां स्टेशन पर अगले दिन सुबह 4:33 4:35 बजे ठहराव लेगी, कालपी स्टेशन पर 4:49- 4:51 बजे, उरई स्टेशन पर 5:16-5:18 बजे, एट स्टेशन पर 5:37- 5:39 बजे, मोठ स्टेशन पर 06:03-06:05 बजे, दतिया स्टेशन पर 8:12-8:14 बजे, डबरा स्टेशन पर 8:40-8:42 बजे ठहराव लेते हुए अपने गंतव्य स्टेशन ग्वालियर समय 10:20 बजे पहुंचेगी |

(3)

रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि यात्रियों की सुविधा हेतु प्रयागराज से निजामुद्दीन के मध्य ग्रीष्मकालीन गाड़ी का संचालन किया जा रहा है l जिसका विवरण निम्न है l

04123/04124 प्रयागराज-निजामुद्दीन ग्रीष्म कालीन विशेष गाडी :

प्रयागराज से – 04123, प्रत्येक रविवार एवं बुधवार दिनांक: 28.04.04.24 से 30.06.24 = 19 फेरे |

निजामुद्दीन से – 04124, प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार दिनांक: 29.04.24 से 01.07.24 = 19 फेरे |

-: समय व ठहराव :-

 

04123 Ex PRYJ

स्टेशन

04124 Ex NZM

1430 D. (Wed & Sun)

प्रयागराज

0900 A. (Fri & Tue)

1525-1527

शंकरगढ़

0735-0737

1603-1605

डभौरा

0705-0707

1650-1700

मानिकपुर

0640-0645

1726-1728

चित्रकूट

0438-0440

1754-1756

अतर्रा

0410-0412

1835-1840

बाँदा

0340-0345

1923-1925

महोबा

0240-0242

1942-1944

कुलपहाड़

0200-0202

2010-2012

हरपालपुर

0135-0137

2103-2105

मऊरानीपुर

0115-0117

2235-2240

झाँसी

0005-0010 (Fri & Tue)

0105-0110 (Thu & Mon)

ग्वालियर

2215-2220

0420-0422

धोलपुर

2023-2025

0620-0625

आगरा

1905-1910

0750-0755

मथुरा

1730-1735

Arr. 1110 (Thu & Mon)

निजामुद्दीन

Dep. 1550 (Thu & Mon)

 

Jhansidarshan.in