• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने पी0एम0 विश्वकर्मा योजना के द्वितीय चरण के सत्यापन हेतु की बैठक*

*डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने पी0एम0 विश्वकर्मा योजना के द्वितीय चरण के सत्यापन हेतु की बैठक*

जालौन : जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने पी0एम0 विश्वकर्मा योजना के द्वितीय चरण के सत्यापन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान समस्त ग्राम पंचायतों में प्राप्त आवेदन पत्र 924 तथा नगरीय निकाय मेें प्राप्त 602 आवेदन पत्रों के द्वितीय चरण जिसमें ग्राम प्रधानों द्वारा 39 आवेदन पत्रों तथा नगरीय निकाय द्वारा सत्यापित 124 आवेदन पत्रों पर विचार किया गया, जिसमें जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि समस्त सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को उपरोक्त आवेदन पत्रों को प्रेषित कर द्वितीय चरण का अविलम्ब सत्यापन सुनिश्चित कराया जाये। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये गये, अब तक ऑन बोर्ड नहीं हुई ग्राम पंचायतों को अविलम्ब ऑन बोर्ड कराया जाए।
बैठक में उपायुक्त उद्योग के अतिरिक्त अग्रणी जिला प्रबन्धक संदीप सिन्हा, नोडल प्राचार्य नुपुर कश्यप तथा भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री विवेक कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

रविकांत द्विवेदी जालौन

Jhansidarshan.in