• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*कोंच कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन*

*कोंच कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन*

*कोंच*(जालौन) कोतवाली परिसर में दिन बुधवार को आगामी त्यौहार मकर संक्रांति राम जन्म भूमि/मन्दिर व गणतंत्र दिवस आदि त्यौहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी अतुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें शांति समिति के सदस्यों व सभ्रांत नागरिकों संग आगामी त्यौहारों पर सभी को शांति व्यबस्था बनाये रखने हेतु कहा गया और राज्य सरकार के आदेशों व निर्देशों से सभी को अवगत कराया गया इस दौरान कोंच कोतवाल नागेन्द्र कुमार पाठक, सागर चौकी प्रभारी बलराम शर्मा, उपनिरीक्षक ऋतु चौधरी, शहर काजी वसीर अहमद, जिला उपाध्यक्ष साकेत शाण्डिल्य विश्व हिंदू परिषद, नगर अध्यक्ष शिशिर प्रताप ,आशीष पटसारिया, महेंद्र चंदेरिया, निखिल सोनी, प्रधान रबिन्द्र कुमार, प्रधान रवि गौतम, देवेंद्र सिंह प्रधान चमरसेना ,लायक सिंह प्रधान, माता प्रसाद, सभाषद समसुद्दीन मंसूरी, अर्पित वाजपेयी, आशुतोष रावत, सुमित अग्रवाल, गोपाल जी गुप्ता, सौरभ पुरवार सहित तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

रविकांत द्विवेदी जालौन

Jhansidarshan.in