*मां पुत्री पर हुआ जानलेवा हमला पुत्री के साथ की छेड़छाड़*
गुरसराय(झाँसी)- एक तरफ देश में मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं के लिए आरोपियों एवं सुरक्षा के लिए कानून बना रही है। तो दूसरी तरफ आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के साथ किस प्रकार से खुलेआम अत्याचार हो रहे हैं। यह अपने आप में एक बहुत ही शर्मिंदगी की बात है। आज भी जिम्मेवारों को प्रभावित कदम उठाने की आवश्यकता है ऐसा ही एक मामला थाना गुरसराय अंतर्गत मोहल्ला पाएगा से निकलकर सामने आया है। जहां पर कस्वा में रहने वाली प्रार्थी सीमा देवी ने थाना गुरसराय में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पड़ोस में रहने वाले शिवम अग्रवाल,शुभम अग्रवाल पुत्र रिशिन बिहारी अग्रवाल निवासी मोहल्ला पाएगा गुरसराय दोनों लोग शुक्रवार की सुबह मेरे घर शराब के नशे में आए और जानलेवा हमला करते हुए मेरी पुत्री के साथ मारपीट एवं छेड़छाड़ की विरोध करने पर मेरे साथ भी लात घुसो से मारपीट की एवं गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। जिसके संबंध में गुरसराय थाने में पीड़ित सीमा देवी ने शिकायती पत्र भी दिया है लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है। कार्यवाही न होने पर पीड़ित महिला ने जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत की है जिसकी शिकायत संख्या निम्न है 40016623030786, वहीं पीड़िता ने मुख्यमंत्री महोदय से न्याय की गुहार लगाई है।