*अन्ना जानवरों से किसान व क्षेत्रवासी परेशान*
तहसील गरौठा के किसानों ने कहा कि आवारा पशुओं के कारण हमारी फसलें नष्ट हो रही हैं। कई बार उपजिलाधिकारी गरौठा से कार्यालय में जाकर शिकायत की मगर कोई सुनवाई नहीं होती। पशुपालकों को आदेश दें कि वे अपने पालतू पशु छुट्टा न छोड़ें बाड़े में रखें। गरौठा निवासी किसानों ने सम्पूर्ण समाधन दिवस तहसील गरौठा में कई बार ज्ञापन सौंपा इसमें बताया कि कस्वा गरौठा सहित क्षेत्र में आवारा पशुओं के कारण वे काफी परेशान हैं। मगर विगत कुछ समय से निजी पषु पालकों द्वारा गायों का दूध दुह कर छोड़ दिया जाता है जो उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कई खेतों की फसल नष्ट जैसी हो गई है ज्ञापन में कहा गया कि इन पशुपालकों को बुलवा कर उनके पशु बाड़े में रखने के आदेश दें तथा क्षेत्र में आवारा पशुओं को पकड़ने की मुहिम चलाने के निर्देश नगर पंचायत को दें। किसानों ने बताया कि अब तक उनकी लाखों रुपए की फसल आवारा पशु नष्ट कर चुके हैं,फिर भी यदि पालतू पषु छोड़े गये तो मजबूरन जानबरों को क्षति पहुॅचाई जायेगी जिसके जिम्मेदार पशु पालक स्यंम होंगे।