• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*युवक को पीट पीट कर किया मरणासन्न,मछली पकड़ने गया था घायल युवक,लगभग आधा दर्जन दबंगो ने बारदात को दिया अंजाम*

*युवक को पीट पीट कर किया मरणासन्न,मछली पकड़ने गया था घायल युवक,लगभग आधा दर्जन दबंगो ने बारदात को दिया अंजाम*

कोंच/जालौन- अपराधियों को वर्तमान समय में हौंसले कितने बुलन्द है कि मछली पकड़ने गये युवक को दिन दहाड़े लाठी डण्डों से हमला कर मरणासन्न कर दिया व दहशत फैलाने को तमंचे से हवाई फायरिंग कर दी। सूचना पर पहुंची कोंच पुलिस ने घायल को उपचार हेतू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंच में तत्काल भर्ती कराया, जहॉ पर हालत नाजुक होने पर घायल को जिला अस्पताल उरई के लिए रिफर कर दिया। वहीं कोंच पुलिस ने मौके से कारतूस का खोखा बरामद किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महेन्द्र अहिरवार पुत्र उदयराज निवासी गॉन्धी नगर कोंच ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि आज दिनॉक 18/11/23 को कोंच घुसिया रोड स्थित नहर से मछली पकड़ने अपने भाई छोटू के साथ गया हुआ था, तभी मोहित यादव, रोहित यादव, संदीप यादव, सच्चू तिवारी, शोपू तिवारी एवं चार अज्ञात व्यक्ति आये और मछली पकड़ने से मना करने लगे व गालियॉ देते हुये मेरे भाई छोटू पर हमला कर दिया व डण्डों से बुरी तरह पीटा जिससे मेरा भाई गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसे उक्त लोग मरा समझकर हवाई फायरिंग करते हुये मौके से भाग गये। सूचना पर कोंच कोतवाली के अतिरिक्त निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह,बरिष्ठ उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह, सुरही चौकी प्रभारी संदीप कुमार, भेंड़ चौकी प्रभारी रिंकू चौधरी सहित भारी पुलिसबल के साथ मौकाये बारदात पर पहुंचे, जहॉ से घायल को उपचार हेतू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंच भेजा लेकिन हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल उरई रिफर कर दिया। वहीं कोंच पुलिस ने मौके से कारतूस का एक खोखा बरामद किया है,मामले में सीओ कोंच रामसिंह ने कहा कि मामले में अभियोग दर्ज किया जा रहा है व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतू तीन टीमें गठित की गई है, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

रविकांत द्विवेदी, जालौन यूपी

Jhansidarshan.in