*तहसील प्रशासन प्राईवेट कर्मचारियों पर महरवान*
गरौठा झाँसी, तहसील प्रशासन द्वारा उत्तंर प्रदेश सरकार के आदेशों की उड़ाई जा रही हैं धज्जियाँ तहसील गरौठा में तहसीलदार ललित कुमार पाण्डेय द्वारा कुछ दिनों पूर्व शासन द्वारा दिये गये दिनांक 29.08.2023 के आदेशानुसार तहसील गरौठा में कार्य करने वाले समस्त प्राईवेट कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था, लेकिन तहसीलदार महोदय का स्थानान्तरण तहसील गरौठा से झॉसी सदर हो जाने के बाद प्राईवेट कमचारियों की लॉटरी ही लग गई तहसील गरौठा में फिर से खेला जा रहा है दलाली का खेल, तहसील प्रशासन के आला अधिकारी मौन आखिर क्या वजह है कि तहसील गरौठा के अधिकारियों द्वारा प्राईवेट कर्मचारियों के विरूद्व कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। जबकि प्रदेश सरकार द्वारा कहा गया है कि किसी भी प्राईवेट कर्मचारी से कोई भी सरकारी कार्य न कराया जाय। फिर भी तहसील गरौठा में प्राईवेट कमचारियों से कराया जा रहा है कार्य खुलेआम जरिये प्राईवेट कमचारियों के फल फूल रहा है दलाली का कारोबार इससे ऐसा प्रतीत होता है कि इस खेल में प्रशासनिक अधिकारी भी सामिल हैं।