रविकांत द्विवेदी,कोंच पहुंचे केंद्रीय मंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने उड़ीसा रेल हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताकर जताया दुःख, घायलों को मदद की कही बात
जालौन के कोंच में पहुंचे केंद्रीय मंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने उड़ीसा रेल हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दुख जाहिर किया है और घायलों को हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही है।
आपको बता दें कि केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा कोंच नगर पहुंचे। जहां पर उन्होंने उड़ीसा रेल हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए हादसे पर गहरा दुख जताया और मृतकों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और घायलों को हर संभव मदद दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सहायता के लिए घोषणा भी कर दी है और इस मामले की गहनता से जांच भी होगी। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होगी।
बाइट : भानुप्रताप सिंह वर्मा केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार
रविकांत द्विवेदी, जालौन यूपी
jdni