कोरोना की रोकथाम एवं बचाव, पेयजल समस्या पर विचार,खण्ड विकास अधिकारी
खण्ड विकास अधिकारी चिरगांव ने अवगत कराया है कि क्षेत्र पंचायत चिरगांव की आवष्यक बैठक दिनांक 03 जून 2023 को प्रातः 11 बजे विकास खण्ड चिरगांव सभागार में प्रमुख क्षेत्र पंचायत राजकान्तेष वर्मा की अध्यक्षता में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये आहूत की गयी है। उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुश्टि, ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की रोकथाम एवं बचाव, पेयजल समस्या पर विचार, पंचम राज्य वित्त एवं केन्द्रीय वित्त की वर्श 2023-24 कार्ययोजना तैयार करना एवं अनुमोदन, मनरेगा, एन0आर0एल0एम0 योजना, गौवंष आश्रय एवं संरक्षण, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास/मुख्यमंत्री आवासों, खरीब फसल आदि एजेण्डों पर विचार विमर्ष किया जायेगा।
खण्ड विकास अधिकारी चिरगांव द्वारा समस्त मा0 क्षेत्र पंचायत सदस्यों, समसत पदेन सदस्यों, ग्राम प्रधानों से अनुरोध किया गया है कि कोरोना संक्रमण के नियमों को ध्यान में रखकर सोषल डिस्टेन्स का पालन करते हुये मास्क पहनकर समय से बैठक में भाग लेने की अपील की है ।