• Mon. Nov 11th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*दर्पण की बाल एवं युवा नाट्य निशुल्क प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया शुभारंभ*

*दर्पण की बाल एवं युवा नाट्य निशुल्क प्रशिक्षण कार्यशाला का किया गया शुभारंभ*

कोंच में दर्पण की बाल एवं युवा नाट्य निशुल्क प्रशिक्षण कार्यशाला का आज शुभारंभ किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने इस अवसर पर कहा, बच्चों का पहला और सबसे महत्वपूर्ण कार्य शिक्षा ग्रहण कर अपना भविष्य संवारना होता है, लेकिन इसके साथ साथ शिक्षणेत्तर गतिविधियां भी उनका व्यक्तित्व निखारने का काम करतीं हैं। बच्चों में कोई न कोई ऐसा छिपा टेलेंट होता है जिसे सही मार्गदर्शन और मंच अगर मिल जाएं तो उनका टेलेंट बाहर निकल कर अपनी खुशबू चारों ओर बिखेरता है। दर्पण संस्था भी निश्चित रूप से बच्चों की प्रतिभा निखारने का कई वर्षो से लगातार काम कर रही है। जिसके लिए वह बधाई की पात्र है।आज
कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज में एक महीने तक चलने वाली निशुल्क दर्पण की इस कार्यशाला का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के मुख्य आतिथ्य एवं कोंच कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक, वरिष्ठ पत्रकार पी.डी. रिछारिया व डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के तहसील अध्यक्ष संजय सोनी, भाजपा नेता अमित उपाध्याय, नरेश वर्मा, अनिल अग्रवाल, मनीष नगरिया आदि के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। अतिथियों ने फीता काटकर कार्यशाला का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथियों ने भी दर्पण के इस काम की सराहना करते हुए कहा, जो कलाएं बच्चे सीख रहे हैं उनका उपयोग कर अपने भविष्य को संवारने और व्यक्तित्व को निखारने में करें। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के प्रबंधक डाक्टर मृदुल दांतरे ने किया। यह कार्यशाला दिवंगत युवा रंगकर्मी हर्ष उपाध्याय को समर्पित है। अतिथियों ने हर्ष के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व संस्था के सूर्यदीप सोनी, कार्यशाला आयोजक पत्रकार ऋषि झा, अमन सक्सेना, कृष्णकांत, अरुण गुप्ता, रामेंद्र, बसंत अग्रवाल ने अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया। प्रशिक्षक नेहा राठौर, ध्रुव सोनी, हिमानी राठौर, सायरा, मधुर गर्ग, वैभव शुक्ला, दर्श द्विवेदी, यश पांडेय, ओंकार यादव, आमीन, बासु गुप्ता, संदीप झा, प्रदीप झा, आयुष, शालू वर्मा आदि रहे। बता दें कि पिछले करीब बारह सालों से बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों का बेहतर सदुपयोग करने एवं उनको विभिन्न विधाओं में पारंगत करने के लिए नगर की सामाजिक संस्था दर्पण जन कल्याण समिति
हर साल एक महीने की बाल एवं युवा नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन करती है।

रविकांत द्विवेदी, जालौन यूपी

Jhansidarshan.in