• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*सीओ कोंच के फॉलोअर धनसिंह को अवकाश ग्रहण करने पर सीओ ऑफिस में दी गई भावभीनी विदाई*

*सीओ कोंच के फॉलोअर धनसिंह को अवकाश ग्रहण करने पर सीओ ऑफिस में दी गई भावभीनी विदाई*

*सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी ने उन्हें गाड़ी में बिठाकर खुद धक्का लगाकर घर के लिए किया विदा*

जालौन:सीओ कोंच शैलेंद्र कुमार वाजपेयी के फॉलोअर रहे धनसिंह को अवकाश ग्रहण करने पर सीओ ऑफिस में सोमवार को भावभीनी विदाई दी गई। एसडीएम कोंच अंगद सिंह यादव ने धनसिंह के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं, जबकि सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी ने उन्हें गाड़ी में बिठाकर खुद धक्का लगाकर उन्हें विदा किया।
सीओ दफ्तर में सोमवार को एसडीएम अंगद सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य, सीओ शैलेंद्र कुमार वाजपेयी की अध्यक्षता एवं कोतवाल नागेंद्र कुमार पाठक व आपूर्ति निरीक्षक के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित एक सादे समारोह में सीओ के फॉलोअर रहे धनसिंह को सेवा निवृत्ति पर उन्हें विदाई दी गई। ऑफिस के कर्मचारियों के अलावा पत्रकारों ने भी फॉलोअर धनसिंह को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया और उनके सुखी जीवन की कामना की। सीओ कोंच ने कहा, धनसिंह की कर्तव्य परायणता अनुकरणीय रही। उन्होंने अपेक्षा जताई कि सरकारी सेवा से रिटायर होने के बाद अब उनकी बारी सामाजिक पारी खेलने की है जिसे वह बखूबी निभाएंगे। इस दौरान कांस्टेबल विमलेश सिंह, शुभम शर्मा, निखिल पटेल, शिव कुमार, अखिल पटेल, रश्मि राठौर, प्रीतिका सिंह, कौशल किशोर, सौरभ नागर, उपेंद्र सिंह, शिवम परमार, आशीष, उमेश परिहार आदि मौजूद रहे।

रविकांत द्विवेदी, जालौन यूपी

Jhansidarshan.in